Skip to Content

दोस्त

14 August 2024 by
Jepin Tank

तुम्हें पता है मेरे ज्यादा दोस्त नहीं है

अरे ज्यादा क्या एक भी ऐसा इंसान नहीं है

जिसे में अपना दोस्त बोल सकूं

जिसे में अपना जिगरी यार बोल सकूं


वैसे नाम के तो बहुत सारे दोस्त मिल जाएंगे

लेकिन एक भी ऐसा इंसान नहीं है

जिसके साथ में अपने जज्बात बाट सकूं

जिसके साथ में हंस सकूं

जिसके साथ में अपना सारा समय बिता सकूं

जिसके सामने में खुलकर रो सकूं


जब मैं लोगो को देखता हूं कि

उनके पास थैला भरभर के दोस्त है

उनके पास दोस्तों का पूरा सर्कल है

जिनके साथ वो टाइम स्पेंड कर सकते हैं

लोग पब में जाते हैं, पार्टी वगेरे में जाते है

तब मुझे बड़ी बेचैनी सी लगती है

एक अकेलेपन का अहेसास होता है

एक खालीपन सा लगता है

कुछ जीवन में अधूरा रह रहा हो ऐसा लगता है

और इस अहेसास को शब्दों में बयां करना असंभव है


तब मैं ये सोचता हूं कि

जीवन में एक ऐसा दोस्त जरूर होना चाहिए

जिनके साथ आप अपने दुखदर्द बाँट सको

जिनके सामने आप खुलकर बात कर सको

आखिर मुज में ऐसी क्या कमी रह गई कि

भगवान ने मुझे औरों से थोड़ा हटकर बनाया

औरों से थोड़ा अलग बनाया

मेरे जीवन में एक भी ऐसा इंसान नहीं भेजा

जो मुझे समज सके

मेरी फीलिंग्स को समज सके

मेरे जज़्बात को समज सके

जिसके सामने में खुलकर अपनी बात रख सकूं


तब सच बताऊं... अकेलेपन सा लगता है

और इस अकेलेपन से बड़ा दर्द कुछ भी नहीं


कुछ भी नहीं... मतलब... कुछ भी नहीं

Jepin Tank 14 August 2024
Tags
Archive