अगर कोई इंसान तुम पर जान छिड़कता हो
तुम्हारी सफलता और विफलता दोनों में तुम्हारे साथ खड़ा हो
जो वास्तव में तुम्हारी कदर करना जानता हो
जिसे तुम्हारे होने या ना होने से बहुत, बहुत ज्यादा फर्क पड़ता हो
जो तुम्हारी एक जलक देखने केलिए भी मरता हो
जो तुमसे बात करने के लिए भी तड़पता हो
जो सिर्फ तुम्हारे लिए मेहनत कर रहा हो
जो कदम कदम पर तुम्हारे साथ खड़ा हो
जो कंधे से कंधा मिलाके तुम्हारे साथ चलता हो
जो तुम्हारे लिए अपने सपनों की कुर्बानी देने का दम रखता हो
जो तुम्हारे सपनों के लिए अपनों से भी लड़ने का जिगरा रखता हो
एक बात बताऊं ... ?
ऐसे इंसान का कभी दिल मत दुखाना
कभी नाराज मत करना
कभी दुःखी मत करना
ऐसे इंसान से तुम वफा तो कर सकते हो
लेकिन कभी भी बेवफाई मत करना
क्योंकि ऐसे इंसान से बेवफाई कयामत लेकर आ सकती है
और ये कयामत तुम्हें ढहाकर ले जाने का दम रखती है
ठीक है ना ... ?