जीवन में एक दोस्त का होना जरुरी है
चाहे कैसा भी हो ...
लेकिन साफ दिल का एक दोस्त होना जरुरी है
ऐसे एक दोस्त का होना जरुरी है
जो तुम्हें समझ सके
तुम्हारे जज्बातों को समज सके
जीवन में ऐसे एक हमसफर का होना जरुरी है
ऐसे एक दोस्त का होना जरुरी है
जो तुम्हें आइना दिखा सके
तुम्हें तुम्हारी असलियत से रूबरू करवा सके
जो तुम्हारी झूठी तारीफें ना किया करे
जीवन में ऐसे एक हमदम का होना जरुरी है
ऐसे एक दोस्त का होना जरुरी है
जो तुमसे झगड़ा भी करे
और शांत होने पर तुम्हें मना भी ले
उसकी चिड़चिड़ाहट में भी मासूमियत का समंदर झलक रहा हो
जीवन में ऐसे एक राहदार का होना जरुरी है
ऐसे एक दोस्त का होना जरुरी है
जो तुमसे दिन भर बात करने पर भी ना थके
जिसे तुम्हें सुनने में रुचि हो
जो अंजान रास्तों पर भी तुम्हारे साथ चलना जानता हो
जीवन में ऐसे एक पथिक का होना जरुरी है