Skip to Content

एक परफेक्ट पार्टनर

14 August 2024 by
Jepin Tank

एक परफेक्ट पार्टनर कैसा होना चाहिए..?


एक परफेक्ट पार्टनर ऐसा होना चाहिए...


जो अनजान होते हुए भी अपनेपन का एहसास करा जाए


जो भले ही तुम्हें अजनबी सा लगे

लेकिन उससे मिलकर तुम्हें लगे

मानो तुम तो उसे बरसों से जानते हो


जो तुम्हारे अच्छे बुरे का बखूबी ख्याल रख सके

जो तुम्हारा एक दोस्त की तरह ध्यान रख सके

जो तुम में सिवा अच्छाई के कुछ ना देखें


जिसके सामने तुम खुलकर हंस सको

जिसके सामने तुम खुलकर रो सको

जिसके सामने तुम खुलकर जी सको

जिसके सामने तुम अपनी सभी फिलिंग्स को बांट सको


बिन उसे याद किए उसे तुम्हारा दिन न गुजरे

बिन याद किये उसे, तुम्हारा दूसरा उजाला ना हो सके


जिसके साथ घंटों बात करने पर भी कभी थकान ना लगे

जिसके साथ बातें करने पर तुम्हें एक अपनेपन का एहसास लगे


जो तुम्हें खुद से रूबरू करवाये

जो तुम्हें तुम्हारी काबिलियत से वाकिफ करवाये


जिसकी अदाओं में कुछ अलग बात हो

जिसकी खूबसूरती में एक अलग सा एहसास हो

जिस की बातों में एक जादूई नशा हो


जिसे तुम कभी दुखी ना देखना चाहो

जिससे तुम कभी जुदा ना होना चाहो


जिसके साथ तुम अपना पूरा जीवन बिताना चाहो

जिसके सामने तुम अपना पूरा जीवन समर्पित कर देना चाहो


एक ऐसा लाइफ पार्टनर

जो तुम्हें खुद से भी बेहतर एक इंसान बना जाए

और याद बस तुम्हारे दिल के पिंजरे में बस जाए

Jepin Tank 14 August 2024
Tags
Archive