Skip to Content

एक तुम ही तो हो

14 August 2024 by
Jepin Tank

एक तुम ही तो हो

जिसके साथ मुझे समय बिताना पसंद है


एक तुम ही तो हो

जिसके साथ बात करने पर समय कहां पर निकल जाता है

इस बात का कुछ पता ही नहीं चलता


एक तुम ही तो हो

जो आजकल मेरे जीने की वजह बन चुकी हो


एक तुम ही तो हो

जो मेरा प्रेरणा स्त्रोत हो


एक तुम ही तो हो

जो मेरे अच्छे बुरे का बखूबी ध्यान रखती हो


एक तुम ही तो हो

जिससे बात करने पर मुझे सुकुन मिलता है


एक तुम ही तो हो

जो मेरा एक अच्छे हमसफर की तरह ख्याल रखती हो


एक तुम ही तो हो

जो मुझे डांटकर भी सही रास्तों पर लाने का दम रखती हो


एक तुम ही तो हो

जिसके साथ घंटों बात करने पर भी मैं नहीं थकता


एक तुम ही तो हो

जिससे मुझे अब शिध्धतोंवाली मोहब्बत हो चुकी है


एक तुम ही तो हो

जिसे कभी मैं ख्वाबों में देखा करता था

और वो ख्वाब आज सच बन चुका है

Jepin Tank 14 August 2024
Tags
Archive