एक तुम ही तो हो
जिसके साथ मुझे समय बिताना पसंद है
एक तुम ही तो हो
जिसके साथ बात करने पर समय कहां पर निकल जाता है
इस बात का कुछ पता ही नहीं चलता
एक तुम ही तो हो
जो आजकल मेरे जीने की वजह बन चुकी हो
एक तुम ही तो हो
जो मेरा प्रेरणा स्त्रोत हो
एक तुम ही तो हो
जो मेरे अच्छे बुरे का बखूबी ध्यान रखती हो
एक तुम ही तो हो
जिससे बात करने पर मुझे सुकुन मिलता है
एक तुम ही तो हो
जो मेरा एक अच्छे हमसफर की तरह ख्याल रखती हो
एक तुम ही तो हो
जो मुझे डांटकर भी सही रास्तों पर लाने का दम रखती हो
एक तुम ही तो हो
जिसके साथ घंटों बात करने पर भी मैं नहीं थकता
एक तुम ही तो हो
जिससे मुझे अब शिध्धतोंवाली मोहब्बत हो चुकी है
एक तुम ही तो हो
जिसे कभी मैं ख्वाबों में देखा करता था
और वो ख्वाब आज सच बन चुका है