Skip to Content

घिसाना तो पड़ेगा

14 August 2024 by
Jepin Tank

घिसाना तो पड़ेगा

अगर बनना है तुझे हीरा

तो खुद को तपाना तो पड़ेगा


तपाना भी पड़ेगा और

जलती हुई उन राहों में

उन तन्हाइयों में

अकेले चलना भी पड़ेगा


क्यों कर रहा है

यह तेरे बस की बात नहीं है

यह सिर्फ किस्मतवालों के ही

नसीब में ही होता है

छोड़ दे यह सब

कोई तेरा साथ नहीं देगा

कोई तेरे साथ नहीं चलेगा

सब तुझे छोड़ जाएंगे

इन सब सवालों का जवाब भी देना पड़ेगा


कभी-कभी ऐसी राहों में भी चलना पड़ेगा

जिस पर चलकर शायद कुछ भी हासिल ना हो

हासिल हो तो सिर्फ तजुर्बा हो


कभी-कभी ऐसा भी होगा

कि तुम खुद पर ही शक करने लगोगे

या तुम कभी नींद में भी चलने लगोगे


तुम्हें उससे बाहर निकलने का

रास्ता भी खुद बनाना पड़े

उन राहों का विधाता भी

तुम्हें खुद ही बनना पड़े

वहां कप्तान भी तुम हो

और नाविक भी तुम हो

वहां फूल भी तुम हो

और माली भी तुम खुद हो

पर जो भी हो

जब तुम खुदको तपाना

खुदको जलाना शुरु करोगे

करते रहोगे, लगातार करते रहोगे

हरदम करते रहोगे

हर पल करते रहोगे

बिना रुके, बिना थके मरते रहोगे


इसके बाद तुम्हें जो मिलेगा

वह शायद किसी के भी नसीब में ना हो

किसी के भी हक में ना हो


जिसे पाने को यह दुनिया तरस जाए

जिसकी एक झलक देखने को लोग बेकाबू हो जाए


ऐसा जो सोने से भी कीमती

हीरो से भी अनमोल हो

पूरे संसार की संपत्ति को

बेच कर भी जिसकी तुलना ना हो


कुछ ऐसा तुम्हें मिलकर ही रहेगा

बशर्ते, तुम बीच राहों में

घर को वापिस ना लौट जाओ

चाहे तुम आखरी क्यों ना हो

पर, उस दौड़ को खत्म करो

उस दौड़ को खत्म करो

Jepin Tank 14 August 2024
Tags
Archive