Skip to Content

हर लड़का एक जैसा नहीं होता

11 August 2024 by
Jepin Tank

पता है ... ?

हर लड़का एक जैसा नहीं होता

ना ही ...

हर लड़के का प्यार ज़ाहिर करने का तरीका एक जैसा होता है


जरूरी नहीं है कि...

जैसा तुमने अपने ख्वाबों में देखा हो

ठीक वैसा ही तुम्हारे साथ भी हो


कि सफेद घोड़े पर एक राजकुमार आएगा

जो डायमंड रिंग पहनाकर तुम्हें बोलेगा

"I Love You ... Will You Marry Me?"


एक प्रिंस चार्मिंग जैसा बंदा आएगा

और तुम्हें अपने साथ ख्वाबों की दुनिया में उड़ा ले जाएगा


या फिर वो एक आलीशान महल में रहता होगा

उसके आसपास मोहतरमायें चहक रही होगी

उसके पास करोड़ों की जायदाद होगी

वो बुर्ज खलीफा पर लेजाकर तुम्हें अपने प्यार का इजहार करेगा

जैसा फिल्मों में होता है


हो सकता है उसके पास कुछ ना हो

ना जायदाद ... ना सफेद घोड़ा ... ना डायमंड रिंग ...


पर उसके पास एक चीज जरूर होगी

और वो है एक प्यारा सा दिल

जहां पर एक प्यार नाम की चिड़िया चहक रही होगी

और वो तुम्हें हमेशा अपने उस छोटे से दिल में रखता होगा


हो सकता है उसे अपना प्यार ज़ाहिर करना न आता हो

वो तुमसे बात करने में भी डरता हो

या फिर तुम्हें देखकर उसकी बोलती ही बंद हो जाती हो

पर तुम उसके दिल की गहराइयों में बसती हो


वो तुम्हें सताएगा ... वो तुम्हें तंग करेगा ...

वो तुम्हें हंसाएगा ... वो तुम्हें रुलाएगा ...


लेकिन वो कभी तुम्हारा दिल नहीं दुखाएगा

अगर गलती से उसने तुम्हारा दिल दुखा भी दिया

तो उसे एक बेचैनी सी होगी

और वो बेचैनी उसे मन ही मन खाए जा रही होगी


वो कभी भी कुछ ऐसा नहीं करेगा

जो तुम्हें पसंद ना हो

हो सकता है वो मेच्योर ना हो

बहुत सारी नादानियां भरी हो उसमें


पर पता है ... ?

उन नादानियों के साथ जीने का मजा ही कुछ और है


वो तुम्हारी पसंद का ख्याल रखेगा

वो तुम्हारी नापसंद का ख्याल रखेगा

वो तुम्हें अपनी हर छोटी-छोटी बात बताना जरूरी समझेगा

वो हर पल बस इसी फ़िराक में होगा कि ...

वो कैसे तुमसे बात कर पाए

या फिर कैसे तुमसे मिल पाए


वो तुम्हारी उन मासूम सी अदाओं पर मर मिटेगा

और चाहेगा कि वो तुममें समा जाए


वो तुमसे जगड़ेगा भी और तुम पर गुस्सा भी करेगा

क्योंकि उसके अंदर तुम्हें को देने का डर होगा


वो तुम्हें हो सकता है बात-बात पर टोकेगा

क्योंकि वो नहीं चाहता होगा कि तुमसे कोई गलती हो


हो सकता है वो सीधे तरीके से अपने दिल की बात को बयां ना कर पाए

वो मेसेज या वीडियो कॉल में ही अपने दिल की बात को बोल दे


या फिर ऐसा भी हो सकता है ...

वो तुम्हें एक छोटी सी वीडियो क्लिप बनाकर भेजेगा

जिसमें उसने अपने दिल की बात बोली हो


वो ये सब इसलिए नहीं करेगा क्योंकि वो तुमसे डरता होगा

पर वो ये सब इसलिए करेगा क्योंकि

उसके अंदर तुम्हें को देने का डर होगा


ऐसा भी हो सकता है कि

वो डर ही दर में कभी भी अपने दिल की बात बोल ही ना पाए


तुम्हारी मस्ती भरी निगाहों को देखकर उसे कुछ-कुछ होता होगा

तुम्हारे प्यार के समंदर में वो डूब जाना चाहता होगा


और अगर ऐसा कोई बंदा तुम्हारे जीवन में भी है

तो अब उसे और ज्यादा मत तड़पाओ


हो सकता है ...

वो तुमसे अपने प्यार का इजहार करने में हिचकिचा रहा हो

पर प्यार में ईगो केलिए कोई जगह नहीं होती


तो तुम ही उसे जाकर बोल दो ना ...

"I Love You..." मेरे दिलरूबा





Jepin Tank 11 August 2024
Tags
Archive