Skip to Content

जरूरत

8 August 2024 by
Jepin Tank

पता नहीं तुम्हारा महत्व क्यूं है मेरी जिंदगी में इतना

की तुम्हारे अलावा किसी और का ख्याल ही नहीं आता


लोग तो बहुत आए और गए मेरी जिंदगी में

लेकिन तुम चली ना जाओ मेरी जिंदगी से

बस यही डर सताता रहता है


अगर तुमसे दिन में एक बार बात ना करूं

तो बेचैनी सी लगती है

तुम्हारे बिना पता नहीं क्यूं पर

अब एक भी काम में दिल नहीं लगता है


कहीं तुम्हारा कोई मेसेज तो नहीं आया

बस यही देखने के लिये मेरा व्हाट्सएप खुलता है

कहीं तुम मुझसे दूर तो नहीं चली जाओगी

बस यही सोचकर मेरा दिन गुजरता है


लड़कियां तो बहुत आयी होंगी मेरी जिंदगी में

शायद तुमसे भी मॉडर्न, तुम से भी खूबसूरत

लेकिन तुम्हारी सादगी में जो बात है

वो किसी और में नहीं है


तुम्हारी अदाएं मुझे भा सी गई है

और तुम्हारी वही अदाओं ने मुझे घायल कर दिया है


बस यही सोचता हूं

कि मेरी किसी बात का तुम्हें बुरा न लग जाए

और अगर बुरा लग भी जाए तो

तुमसे एक बार नहीं

हजार बार माफी मांगने को दिल करता है


जब भी मैं स्ट्रेस फील करता हूं

एक तुम ही तो हो जिससे मेरा बात करने को दिल करता है

और पता नहीं क्यूं

पर तुम से एक बार बात करके में रिलेक्स फील करता हूं


पता नहीं तुमने वो नोटीस किया की नहीं

पर अब हमारी बातचीत का सिलसिला बढ़ सा गया है

मैं हर रोज बस मौके ढूंढता रहता हूं कि

कैसे तुमसे बस एक बार ... बस एक बार बात कर लूं


तुम्हारी वजह से

तुम हो इसलिए तो मैं कुछ लिख पाता हूं

अगर तुम मेरे साथ

मेरी सांसों में, मेरी धड़कनों में ना बसती

तो शायद में एक बेजान लाश के अलावा कुछ ना होता


पता नहीं क्यूं पर मुझे तुम्हारी सबसे ज्यादा चिंता होती है

पता है? आज तक इतनी ज्यादा चिंता मुझे किसी की भी नहीं हुई

पता नहीं क्यूं पर तुमसे बात करके मैं

अपना सारा टेंशन, सारी थकान, सारा स्ट्रेस भूल जाता हूं


क्या इसे ही लोग प्यार कहते हैं?

अगर हां, तो ...


शायद मुझे तुमसे शिद्धतोंवाला प्यार हो गया है

और यही वो प्यार है जो

मुझे और तुम्हें एक ही डोर में बांधे रखता है

चाहे हम कितने भी एकदूसरे से नाराज हो या रुठे हुए हो


क्यूं सही है ना ... ???


Jepin Tank 8 August 2024
Tags
Archive