Skip to Content

खोया खोया सा रहने लगा हूं

14 August 2024 by
Jepin Tank

कुछ खोया खोया सा रहने लगा हूं

मैं तो तुम्हारे ही ख्यालों में

खोया खोया सा रहने लगा हूं


कुछ खोया खोया सा रहने लगा हूं

मैं तो तुम्हारे ही ख्वाबों में

सोया सोया सा रहने लगा हूं


कुछ खोया खोया सा रहने लगा हूं

मैं तो तुम्हारी ही सांसों में

समाकर रहने सा लगा हूं


कुछ खोया खोया सा रहने लगा हूं

मैं तो तुम्हारी ही धड़कनों में

धड़ककर रहने सा लगा हूं


कुछ खोया खोया सा रहने लगा हूं

मैं तो तुम्हारे ही नयनों में

काजल बनकर रहने सा लगा हूं


कुछ खोया खोया सा रहने लगा हूं

मैं तो तुम्हारी ही हँसी में

मुस्कान बनकर रहने सा लगा हूं


कुछ खोया खोया सा रहने लगा हूं

मैं तो तुम्हारे जज्बातों में

प्यार बनकर रहने सा लगा हूं


कुछ खोया खोया सा रहने लगा हूं

मैं तो तुम्हारी शरारतों में

तुम्हें तंग सा करने लगा हूं


कुछ खोया खोया सा रहने लगा हूं

मैं तो तुम्हारी जिस्मानी खुशबु में

अब महकने सा लगा हूं

Jepin Tank 14 August 2024
Tags
Archive