Skip to Content

कोई तो ऐसा आएगा

14 August 2024 by
Jepin Tank

कोई तो ऐसा आएगा

जो आएगा और

तुम्हें अपना बना कर चला जाएगा


कोई तो ऐसा आएगा

जो तुम्हें समझेगा

तुम्हारे जज्बातों की कदर करेगा


जिसकी शरारतों के साथ तुम जीना चाहो

जिस की नादानीयों पर तुम मरना चाहो

ऐसा कोई तो आएगा


भले ही तुम अजनबी से लगो

पर तुम्हें खुदसे रूबरू करवाये

तुम में दिलचस्पी दिखये

तुम्हें कभी बोर फिल ना करवाए

तुम पर अपना हक जताए

ऐसा कोई तो आएगा


जिसकी खूबसूरती उसके मेकअप में नहीं

बल्कि उसके छोटे से दिल में बसती हो

ऐसा कोई तो आएगा


जिसकी नफरतों से भी तुम्हें प्यार हो जाए

जिसकी नफरतों में भी मासूमियत जलके

जिस पर तुम्हारी जान निसार हो जाए

ऐसा कोई तो आएगा


जो तुमसे लड़े भी, तुमसे झगड़े भी

पर शांत होने पर तुम्हें मना भी ले

ऐसा कोई तो आएगा


जिससे लड़ने में एक अलग ही मजा हो

जिससे झगड़ने में प्यार का एहसास हो

ऐसा कोई तो आएगा


ऐसा कोई तो आएगा

जिसकी खूबसूरती उसके दिल की गहराइयों में बस्ती हो

जिसकी खूबसूरती उसकी बातों में झलकती हो

भले ही वो मैच्योर ना दिखता हो

पर वो तुम्हें समझने की

तुम्हारे जज्बातों की कदर करने की हिम्मत रखता हो


भले ही वो ज्यादा पढ़ा लिखा ना हो

लेकिन रिश्तो के मामले में जिसने पीएचडी कर रखी हो

ऐसा कोई तो आएगा


भले ही...

सब लोग तुम्हारे खिलाफ हो जाए

सब लोग तुम्हें ताना दे रहे हो

कोई भी तुम पर, तुम्हारे सपनों पर

विश्वास की बत्ती ना जला रहा हो

कोई भी तुम्हारे साथ ना खड़ा हो

तुम्हें सिवा अंधेरों के, सिवा तन्हाइयों के

कुछ भी ना दिख रहा हो


तब भी...

जो तुम पर भरोसा करे

तुम्हारे सपनों पर विश्वास करे

तुम्हारे सपनों के आगे आ रही हर बाधा के आगे

जो ढाल बनकर खड़ा हो जाए

जो कभी तुम्हें तनहा ना महसूस होने दे

जो तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से भी लड़ जाए


जो तुम्हारे लिए...

जीने की, जिंदगी को समझने की

जिंदगी को अलग ढंग से देखने की

जिंदगी को अलग नजरिया देने की

वजह बन जाए

ऐसा कोई तो आएगा

Jepin Tank 14 August 2024
Tags
Archive