कोई तो ऐसा आएगा
जो आएगा और
तुम्हें अपना बना कर चला जाएगा
कोई तो ऐसा आएगा
जो तुम्हें समझेगा
तुम्हारे जज्बातों की कदर करेगा
जिसकी शरारतों के साथ तुम जीना चाहो
जिस की नादानीयों पर तुम मरना चाहो
ऐसा कोई तो आएगा
भले ही तुम अजनबी से लगो
पर तुम्हें खुदसे रूबरू करवाये
तुम में दिलचस्पी दिखये
तुम्हें कभी बोर फिल ना करवाए
तुम पर अपना हक जताए
ऐसा कोई तो आएगा
जिसकी खूबसूरती उसके मेकअप में नहीं
बल्कि उसके छोटे से दिल में बसती हो
ऐसा कोई तो आएगा
जिसकी नफरतों से भी तुम्हें प्यार हो जाए
जिसकी नफरतों में भी मासूमियत जलके
जिस पर तुम्हारी जान निसार हो जाए
ऐसा कोई तो आएगा
जो तुमसे लड़े भी, तुमसे झगड़े भी
पर शांत होने पर तुम्हें मना भी ले
ऐसा कोई तो आएगा
जिससे लड़ने में एक अलग ही मजा हो
जिससे झगड़ने में प्यार का एहसास हो
ऐसा कोई तो आएगा
ऐसा कोई तो आएगा
जिसकी खूबसूरती उसके दिल की गहराइयों में बस्ती हो
जिसकी खूबसूरती उसकी बातों में झलकती हो
भले ही वो मैच्योर ना दिखता हो
पर वो तुम्हें समझने की
तुम्हारे जज्बातों की कदर करने की हिम्मत रखता हो
भले ही वो ज्यादा पढ़ा लिखा ना हो
लेकिन रिश्तो के मामले में जिसने पीएचडी कर रखी हो
ऐसा कोई तो आएगा
भले ही...
सब लोग तुम्हारे खिलाफ हो जाए
सब लोग तुम्हें ताना दे रहे हो
कोई भी तुम पर, तुम्हारे सपनों पर
विश्वास की बत्ती ना जला रहा हो
कोई भी तुम्हारे साथ ना खड़ा हो
तुम्हें सिवा अंधेरों के, सिवा तन्हाइयों के
कुछ भी ना दिख रहा हो
तब भी...
जो तुम पर भरोसा करे
तुम्हारे सपनों पर विश्वास करे
तुम्हारे सपनों के आगे आ रही हर बाधा के आगे
जो ढाल बनकर खड़ा हो जाए
जो कभी तुम्हें तनहा ना महसूस होने दे
जो तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से भी लड़ जाए
जो तुम्हारे लिए...
जीने की, जिंदगी को समझने की
जिंदगी को अलग ढंग से देखने की
जिंदगी को अलग नजरिया देने की
वजह बन जाए
ऐसा कोई तो आएगा