कभी कभी कुछ लिख लेना चाहिए
कभी कभी कुछ लिख लेना चाहिए
जब आप अपने दिल के हालात
किसी के सामने बयां ना कर पाओ
तब कुछ लिख लेना चाहिए
जब आप वास्तविकता से परे जाना चाहो
कुछ पल सुकून के बिताना चाहो
तब कुछ लिख लेना चाहिए
जब आप रोना चाहो
लेकिन लोगों के सामने अपनी फीलिंग्स को बयां न कर पाओ
तब अपने आंसूओ को शब्दों में उतार लेना चाहिए
और तब कुछ लिख लेना चाहिए
जब आप अपने ही मन के भवंडर में उलझे हुए हो
रातें काटने को दौड़ रही हो
आपको निकलने का कोई रास्ता न दिखाई दे रहा हो
तब कुछ लिख लेना चाहिए
जब आप किसीसे मोहब्बत करो
लेकिन आप में उसे बोलने की हिम्मत ना हो
तब उसे याद करके ही सही
लेकिन कुछ लिख लेना चाहिए