मशहूर मशहूर
मैं तो हूं अपनी ख्वाहिशों में मशहूर
मशगूल मशगूल
मैं तो हूं अपने ख्वाबों में मशगुल
कौन क्या कर रहा है
कौन क्या बन रहा है
इन सब चापलूसीयों से दूर
मैं तो हूं मशगूल
सिर्फ और सिर्फ अपने ख्वाबों में मशगूल
ये पूरा जहां अपना है
जीना तो फिलहाल यहां है
इन सभी बंदिशो से दूर
मैं तो हूं मशगूल
सिर्फ और सिर्फ अपने ख्वाबों में मशगूल
जिंदादिली अपने अंदर समेट लो
ख्वाहिशें अपने अंदर बुन लो
और जी लो कल की फिकर से दूर
क्योंकि, मैं तो हूं मशगूल
सिर्फ और सिर्फ अपने ख्वाबों में मशगूल
एक बीज बुराई का अपने अंदर बो लो
पर प्राणवायु हमेशा बाहर छोड़ दो
और सभी बेड़ियों से दूर भाग लो
क्योंकि, मैं तो हूं मशगूल
सिर्फ और सिर्फ अपने ख्वाबों में मशगूल
ख्वाहिशें फिर से जगी है
आहटें फिर से तड़पी है
फिर भी इन सब अंधेरों से दूर
मैं तो हूं मशगूल
सिर्फ और सिर्फ अपने ख्वाबों में मशगूल
कल की फिकर को मारो गोली
जैसे निकली हो कोई बंदूक से कोई गोली
क्योंकि, मैं तो हूं सभी जंजीरों से दूर
मैं तो हूं मशगूल
सिर्फ और सिर्फ अपने ख्वाबों में मशगूल