Skip to Content

पुराना रास्ता

14 August 2024 by
Jepin Tank

अगर आये हो इस दरियां में

जिसे लोग बोलते जीवन है

तो निभा चलो कुछ किरदार यहां पे

जिस पर करते लोग फक्र है


कभी रेत बनकर बिखर जाओ

तो कभी रेतों का समंदर बन टहल जाओ

तो कभी सांस बनकर संवर जाओ


कभी चिड़ियों की आवाज में बस जाओ

तो कभी बिन आवाज बने डोल जाओ

कभी बांसुरी की सुरीली धून बन जाओ

तो कभी दूजी धून बन होठों पर बस जाओ


कभी किसी राजा का मुकुट बन जाओ

तो कभी किसी रानी की पायल बन जाओ

कभी किसी राजकुमारी का राजकुमार बन जाओ

तो कभी किसी राजकुमार की तलवार बन जाओ


चाहो तो लाखों मील अकेले चल दो

या किसी को अपने संग कर लो

या किसी को अपने रंग, रंग दो


ये वो आग का दरिया है

पानी ही एकमात्र झरिया है

चाहो तो संभल जाओ

चाहो तो ठहर जाओ


पर...


अगर चाहिए हो तुम्हें वो गहना

जो आज तक किसीने ना हो पहना


तो निभाना पड़ेगा कुछ ऐसा

करना पड़ेगा कुछ ऐसा यहां

जो किसीने ना हो पहचाना

समझी मेरी प्यारी 'बहेना'


हो सकता है वो हो महज एक आईना

जो दिखा जाए तुम्हें सिर्फ नजराना


पर उन नजरों से भी तुम

वाकिफ हो चलो

पर ध्यान रखना अपना तुम

ना कहीं काफिर बन चलो


बन चलो कुछ ऐसा

जो तुम्हें तुम तक ले चले

भले ही चलो तुम अकेले

कोई ना हो संग तेरे


लेकिन...


अकेलों में भी तुम अकेले ना हो

जहां ना कोई राजा काना हो

हो तो सिर्फ सफर सुहाना हो

भले ही रास्ता वो पुराना हो


उन रास्तों पर भी तुम चल दो

उन सड़कों पर भी तुम बह लो


पर जो भी हो...


जीवन के इस सफर में

जीवन की इन ख्वाहिशों में

जीवन की इन सुलझनों में

जीवन की इन उलझनों में


तुम हीरा बनकर चमक लो



Jepin Tank 14 August 2024
Tags
Archive