तुम पागल ही हो
किसी का इतना भी ज्यादा ध्यान नहीं रखना चाहिए
सच में, तुम पागल ही हो
तुम पागल ही हो
किसी की इतनी भी ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए
सच में, तुम पागल ही हो
तुम पागल ही हो
किसी में इतना भी ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेना चाहिए
सच में, तुम पागल ही हो
तुम पागल ही हो
किसी की इतनी भी ज्यादा खैरियत नहीं पूछनी चाहिए
सच में, तुम पागल ही हो
तुम पागल ही हो
किसी के बारे में इतनी भी ज्यादा बातें नहीं करनी चाहिए
सच में, तुम पागल ही हो
तुम पागल ही हो
खुदके चहरे पर इतनी भी ज्यादा मासूमियत नहीं रखनी चाहिए
सच में, तुम पागल ही हो
तुम पागल ही हो
किसी को अपना समझकर इतना भी ज्यादा गुस्सा नहीं करना चाहिए
सच में, तुम पागल ही हो
तुम पागल ही हो
किसी के पल पल की इतनी भी ज्यादा खबर नहीं रखनी चाहिए
सच में, तुम पागल ही हो
तुम पागल ही हो
किसी को इतनी भी ज्यादा अहमियत नहीं देनी चाहिए कि वो तुमसे प्रेम करने पर मजबूर हो जाए
सच में, तुम पागल ही हो
तुम पागल ही हो
किसी के ख्वाबों में आकर इतना भी ज्यादा नहीं छेड़ना चाहिए
सच में, तुम पागल ही हो
तुम समझती क्यों नहीं हो ... ?
मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा यार ...
सच में, तुम पागल ही हो