उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब लड़की होने पर अफसोस जता दिया जाता होगा
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब लड़की को पराया धन समझकर छोड़ा जाता होगा
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब उसकी छोटी-छोटी खुशियों को मार दिया जाता होगा
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब सभी बंदिशें उसी पर आजमाई जाती होगी
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब रात को सात बजे के बाद तुम उसका घर से बाहर निकलना दुश्वार कर देते होगे
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब अपनी दरिंदगी तुम उस पर आजमाते होगे
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब उसकी मर्जी के विरुद्ध तुम उस पर अपना जोर आजमाते होगे
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब वो, जहां उसने बीस-बाइस साल बिताए, उस बाबुल के आंगन को एक ही पल में अलविदा बोल देती होगी
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होग
जब शादी के बाद बेटे को बिगाड़ने का जवाबदार भी उसे ठहरा दिया जाता होगा
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब वो सास के सभी तानों को हंसकर सहती होगी और उफ तक ना करती होगी
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब उसे पूरा दिन घूंघट में रहने केलिए बोल दिया जाता होगा
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब घर पे किलकारियां ना गूंजने पर उसे "बांज"के खिताब से नवाजा जाता होगा
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होग
जब बेटे को संस्कार सीखाने का जिम्हा उस पर डाल दिया जाता होगा
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब देवी की पूजा करनेवाले तुम उसे नौकरानी का दर्जा देते होगे
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब घर में उसके होने का अहसास ही किसी को होना बंद हो जाता होगा
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब उसके वजूद का अहसास भी उसे स्वयं दिलाना पड जाता होगा
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब त्याग की मूर्ति को स्वयं त्याग की अग्नि परीक्षा देनी पड़ती होगी
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब इस पुरुष प्रधान समाज में स्त्री को पैरों की जूती समझा जाता होगा
तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा
उसका दिल भी बहुत रोता होगा
जब वो एक पत्नी, एक मां, एक बेटी, एक बहु; सभी किरदारों को बखूबी निभाती होगी
वो किसी से कहती नहीं होगी
लेकिन कभी-कभी उसका दिल भी बहुत रोता होगा
समस्या तो तब है जब एक स्त्री ही स्त्री की दुश्मन बन जाती होगी
और स्त्री को स्त्री से लड़ता देख, उसका दिल भी बहुत रोता होगा