Skip to Content

उसका दिल भी बहुत रोता होगा [Male Version]

11 August 2024 by
Jepin Tank

उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब पैदा होते ही उस पर वंश का कुलदीपक होने का थप्पा लगा दिया जाता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब बचपन में ही उस पर इंजीनियर बनने का बोझ लाद दिया जाता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब, अगर वो किसी से मार खा ले और घर पे आकर रोने लगे; तो उसे बुजदिल बोल दिया जाता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब रोने पर उसकी तुलना लड़की के साथ कर दी जाती होगी

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब वो किसी से प्यार करे और उसको वफा के बदले बेवफाई का तमाचा पड़ता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब वो इस समाज के खोखले रिवाजों को मानने से इन्कार करता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब वो अपनों को खोने का दर्द अंदर ही सिमट कर रख देता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब घर की जिम्मेदारियों के बीच, वो अपने सपनों को मार देता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होग

जब उसे फेक 'फेमिनिजम' और 'मी टू' के फेक एलीगेशन से होकर गुजरना पड़ता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब उसका कुसूर ना होते हुए भी उसे "वैशी दरींदा" खिताब से नवाजा जाता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब काम ना मिलने पर उसे निकम्मा और काम चोर समझा जाता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब मां और पत्नी के बीच वो गुड की तरह पीसता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होग

जब अगर वो, मां की साइड ले तो उसे मां के पल्लू से बंधा हुआ और पत्नी की साइड ले तो जोरु का गुलाम समझा जाता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब अपने जज्बातों को बयां ना करने पर उसे कमजोर समझा जाता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब लड़की होने का गलत फायदा उठाकर उसे जूठे कोर्ट केस में उलझा दिया जाता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


उसका दिल भी बहुत रोता होगा

जब सब कुछ सही होने पर भी उसे गलत समझा जाता होगा

तब उसका दिल भी बहुत रोता होगा


वो अपना दर्द कभी जताता नहीं होगा

इसलिए शायद लोग कहते होंगे

मर्द को कभी दर्द नहीं होता होगा

Jepin Tank 11 August 2024
Tags
Archive