Skip to Content

उसकी आंखें कुछ कहना चाहती थी

11 August 2024 by
Jepin Tank

उसकी आंखें कुछ कहना चाहती थी

अपने सभी दर्द को वो बयां करना चाहती थी


लेकिन कभी वो उसे कह नहीं पाई ...


और कहती भी कैसे ?


उसकी आंखों में किसी को खोने का डर

साफ तौर पर झलक रहा था


अगर वो उसकी ना हो पाई

तो उस इंसान का क्या होगा

वो चिंता उसे सताई जा रही थी


जिससे बात करके वो थकती ना थी

उससे भी अब उसने दूरियां बना ली थी


शायद ये सोचकर कि

हो सकता है अभी उसे तकलीफ हो

लेकिन उससे बिछड़ने में ही उसकी भलाई थी

वो उससे दूर चली जा रही थी



Jepin Tank 11 August 2024
Tags
Archive