Skip to Content

वापस आ जाओ

14 August 2024 by
Jepin Tank

एक हसीन ख्वाब सी तुम आयी

आयी ऐसे जैसे बाहर लायी

प्यार के मौसम का एहसास लायी

बिन बादल ही बरसात लायी


जब तुम साथ होती हो

जब तुम पास होती हो

तब और कोई तमन्ना नहीं रहती मेरी

तुमसे बिछड़ने की इच्छा, अब नहीं होती मेरी


अगर तुम बिछड़ गई तो

शायद में जी नहीं पाऊंगा

अगर जी भी लिया तो शायद

ये जुदाई में बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा


मैं देख नहीं सकता

अपनी आंखों के सामने वो मंजर

जब दिल में नाम हो मेरा

और मंगलसूत्र हो किसी और का


अगर हुआ कुछ ऐसा

तो मैं जीना भूल जाऊंगा

क्योंकि तुमसे एक पल की भी जुदाई

अब मैं सह नहीं पाऊंगा


इसलिए बोल रहा हूं मेरी जान

चाहे कैसी भी हो तुम

थोड़ी सी भोली, तो थोड़ी सी नकचड़ी सी

थोड़ी सी बिगड़ेल तो थोड़ी सी गुस्सैल सी

थोड़ी सी सहमी हुई तो थोड़ी सी शरमाई हुई सी


बस तुम मेरे पास

वापस आ जाओ... वापस आ जाओ... वापस आ जाओ

Jepin Tank 14 August 2024
Tags
Archive