Skip to Content

वक्त लगता है

14 August 2024 by
Jepin Tank

वक्त लगता है जनाब

वक्त लाने में

आज के ख्वाबों को

कल हकीकत बनाने में


सींचना पड़ता है खुदको

समय के गर्म तवे पे

सीखना पड़ता है

कभी खुद की गलतियों से

तो कभी औरों के तजुर्बे से


वक्त लगता है जनाब

वक्त लाने में

आज के ख्वाबों को

कल हकीकत बनाने में


तपाना पड़ता है खुदको

जलते हुए अंगारों पे

देना पड़ता है

अपने आज का बलिदान

आनेवाले कल के लिए


समय लगता है

वक्त का भी वक्त लाने में

लेकिन हो अगर नियत साफ

और मेहनत में हो वो जज्बात

तो वक्त का भी वक्त आता जरूर है


जिससे हो अभी तुम अनजान

जिसके आने पे होता तुम्हें बड़ा गुमान


वक्त लगता है जनाब

वक्त लाने में

आज के ख्वाबों को

कल हकीकत बनाने में


ख्वाब बनते भी है

ख्वाब टूटते भी है

लेकिन एक ना एक दिन

ख्वाबों का वो दौर आता जरूर है

अपने साथ खुशियां वो लाता जरूर है


वक्त लगता है जनाब

वक्त लाने में

आज के ख्वाबों को

कल हकीकत बनाने में

Jepin Tank 14 August 2024
Tags
Archive